तेघड़ा : प्रखंड और अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व अधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ पंसस सुरेश पासवान, सिकंदर ठाकुर, जयगणेश चौरसिया आदि ने सोमवार से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू की है. अनशनकारियों ने बताया कि विगत दिनों प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा की मिलीभगत से अनुचित तरीके से खारिज कर दिया गया. जिस मामले की जांच करना आवश्यक है.
Advertisement
पंसस की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू, आक्रोश
तेघड़ा : प्रखंड और अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व अधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ पंसस सुरेश पासवान, सिकंदर ठाकुर, जयगणेश चौरसिया आदि ने सोमवार से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू की है. अनशनकारियों ने बताया कि विगत दिनों प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को प्रखंड विकास […]
अनशनकारियों ने पंचायतों में धान की खेती सहित सात निश्चय योजना एवं शौचालय निर्माण योजना में अनियमितताओं की जांच की मांग की है. अनशन स्थल पर मौजूद लोजपा नेता सह पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह भुल्लू ने आंदोलन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के कार्य में जरूरतमंद लोगों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रखंड अंचल सहित अन्य कार्यालयों में भ्रष्टाचार और अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी चरम सीमा पर है. जिसके कारण आम लोगों को भारी परेशानी होती है. दीपक रॉय,राजेश कुमार गुड्डू,भरत चौरसिया, मनोहर कुमार आदि ने वर्तमान बीडीओ पर कई आरोप लगाये . मौके पर शमशाद आलम, उगनदेव पासवान, किरण देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement