17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में युवक की मौत, जाम की सड़क, हंगामा

एकंगरसराय (नालंदा) : एकंगरसराय-इस्लामपुर मुख्य मार्ग पर जगाई गांव के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की दोपहर घटी. मृतक तेलहाड़ा थाने के चंदापुर गांव निवासी बाढ़ू जमादार का 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार था. यह घटना तब घटी, जब विकास अपने गांव से […]

एकंगरसराय (नालंदा) : एकंगरसराय-इस्लामपुर मुख्य मार्ग पर जगाई गांव के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की दोपहर घटी. मृतक तेलहाड़ा थाने के चंदापुर गांव निवासी बाढ़ू जमादार का 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार था.

यह घटना तब घटी, जब विकास अपने गांव से बाइक पर सवार होकर एकंगरसराय आ रहा था. पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार विकास को बुरी तरह से रौंद दिया. जख्मी को ग्रामीणों ने एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. परंतु रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.
आक्रोशित ग्रामीण उतरे सड़क पर
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ एकंगरसराय-इस्लामपुर मुख्य मार्ग को जगाई के पास जाम कर दिया. आक्रोशित आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. हंगामे की सूचना पर दलबल के साथ एकंगरसराय बीडीओ मनोज कुमार पंडित व पंचायत के मुखिया आरके सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. मौके पर बीडीओ ने मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये का चेक, जबकि मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराया.
दृष्टिहीन माता-पिता का इकलौता पुत्र था विकास
बता दें कि विकास अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे. पिता बाढ़ू जमादार के दो संतानों में विकास बड़े थे. विकास से छोटी बहन खुशबू कुमारी है. विकास के माता पिता दिव्यांग हैं.
दोनों दृष्टिहीन भी हैं. घर में विकास ही कमाऊ व इकलौता पुत्र था. विकास की मौत के बाद माता पिता व उनकी बहन खुशबू पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बता दें कि करीब चार माह पहले ही विकास की शादी हुई थी. हादसे के बाद पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
करेंट से महिला की मौत, उग्र ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख घंटों किया हंगामा
इस्लामपुर (नालंदा) : स्थानीय इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मणिचक गांव में बुधवार की रात करेंट के चपेट में आ जाने से 32 वर्षीया बबिता कुमारी की मौत हो गयी. इसके बाद मुआवजे के लिए आक्रोशित ग्रामीणों ने इस्लामपुर-गया मुख्य मार्ग को अमरूदिया बिगहा गांव के पास शव रखकर घंटों तक जाम कर हंगामा किया.
मृत महिला मणिचक गांव निवासी चंद्रिका दास की पुत्री बतायी जाती है. मृत महिला का पति हिलसा करायपरसुराय निवासी कृष्ण दास ने बताया कि रक्षाबंधन पर बबिता अपने मायके मणिचक गांव आयी थी. उस दिन से वह मायके में ही रुकी हुई थी.
बुधवार की रात में शौच के लिए जा रही थी कि घर के बगल में बिजली पोल के स्टेक में आ रहे करेंट की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद महिला को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इस्लामपुर निजी चिकित्सा केंद्र में लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
दूसरी ओर सड़क जाम की खबर सुनते ही इस्लामपुर बीडीओ प्रियदर्शी राजेश एवं स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये नकद तथा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये नकद पंचायत के मुखिया द्वारा मृतक के परिजन को दिलाया, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया. ग्रामीणों की शिकायत थी कि बिजली विभाग की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel