हिलसा (नालंदा) : सोमवार फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर सोमवार की सुबह 6.50 बजे तकनीकी खराबी आ जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. रेलकर्मियों द्वारा काफी मशक्कत किये जाने के बाद करीब 8:00 बजे से विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी.
Advertisement
फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर घंटों बिजली रही बाधित
हिलसा (नालंदा) : सोमवार फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर सोमवार की सुबह 6.50 बजे तकनीकी खराबी आ जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. रेलकर्मियों द्वारा काफी मशक्कत किये जाने के बाद करीब 8:00 बजे से विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी. इस दौरान रामभवन हॉल्ट के पास 63325 अप इएमयू सवारी गाड़ी तथा फतुहा स्टेशन पर […]
इस दौरान रामभवन हॉल्ट के पास 63325 अप इएमयू सवारी गाड़ी तथा फतुहा स्टेशन पर हटिया एक्सप्रेस घंटों खड़ी रही. आपूर्ति बाधित होने से संबंधित सही सूचना स्टेशन पर प्रसारित नहीं किये जाने से यात्रियों के बीच जबर्दस्त अफरातफरी मची रही. सैकड़ों की संख्या में लोगों को भाड़े के वाहनों का सहारा लेना पड़ा.
इसी बीच सिविल कोर्ट के अधिवक्ता समरेंद्र कुमार विश्वास के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की एक टीम दानापुर के डीआरएम से बात कर ट्रेन खड़ी रहने के कारणों के बारे में सूचना प्रसारित कराने की मांग की. इसके बाद हिलसा रेलवे स्टेशन प्रशासन द्वारा विद्युत आपूर्ति बाधित होने के संबंध में विस्तृत जानकारी का प्रसारण किया गया. रेलवे स्टेशन प्रशासन द्वारा की गयी इस लापरवाही से यात्रियों के बीच तीव्र आक्रोश देखा गया.
हिलसा रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर निरंजन कुमार ने बताया कि रामभवन हॉल्ट के पास विद्युत ओवरहेड में फॉल्ट आ गया था, जिसके चलते सुबह 6:50 से 8:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इस दौरान राम भवन के पास इएमयू सवारी गाड़ी एक घंटे से अधिक देर तक खड़ी रही. विद्युत आपूर्ति बहाल होने के तुरंत बाद रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement