12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादलितों के लिए 19 सामुदायिक भवनों का कराया जायेगा निर्माण

बिहारशरीफ : सामुदायिक भवन बनने से महादलित परिवार को शादी-विवाह सहित अन्य किसी भी प्रकार के समारोह आयोजन करने में सुविधा होगी. ग्रामीण क्षेत्र में बने सामुदायिक भवनों सह शेड में शादी या अन्य समारोह का आयोजन करने से महादलित परिवार को गांव के लोग वंचित रखते हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए […]

बिहारशरीफ : सामुदायिक भवन बनने से महादलित परिवार को शादी-विवाह सहित अन्य किसी भी प्रकार के समारोह आयोजन करने में सुविधा होगी. ग्रामीण क्षेत्र में बने सामुदायिक भवनों सह शेड में शादी या अन्य समारोह का आयोजन करने से महादलित परिवार को गांव के लोग वंचित रखते हैं.

इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने जिले में 33 गांवों के टोलों में सामुदायिक भवन सह शेड निर्माण कराने की जिम्मेदारी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलएइओ) को दी गयी, जिसमें से 14 टोलों में निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जहां महादलित परिवार आजादी से समारोह का आयोजन करना शुरू कर दिया है. शेष 19 महादलित टोलों में सामुदायिक भवन सह शेड के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. संभावना है कि अगले माह के प्रथम सप्ताह से कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
सामुदायिक भवन सह शेड में बिजली, पेयजल, शौचालय आदि सुविधा होगी. गांव में गैरमजरूआ जमीन पर निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए 40×60 वर्गफीट का एक बड़ा कमरा बनाया जायेगा. चहारदीवारी का निर्माण कर उसके अंदर ही सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा. इसके निर्माण होने से महादलित परिवारों में काफी खुशी देखी जा रही है. सामुदायिक भवन सह शेड के निर्माण पर करीब 25.14 लाख रुपये की लागत आयेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
महादलितों के लिए सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का निर्माण होने से काफी सुविधा होगी. इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 14 टोलों में निर्माण कार्य पूरा हो गया है. अगले छह महीने में 19 और सामुदायिक भवन सह वर्क शेड बन जायेगा.
के एन पी सिंह, कार्यपालक अभियंता, एलएइओ-1, बिहारशरीफ
कहां-कहां सामुदायिक भवन सह शेड बनेगा
बिहारशरीफ : इमादपुर के रविदास टोला, राणाबिगहा के महादलित टोला और तुंगी के पहड़ापर महादलित टोला
सिलाव : गोरमा के महादलित टोला, घोसतावां के महादलित टोला, गोरमा के मौजा गोरमा में, करियन्ना के मौजा करियन्ना में, गोरमा पांकी के महादलित टोला
सिलाव : बड़ाकर के रामानंद नगर
सिलाव : नानंद के चमार टोली में
बेन : खैरा के मांझी टोला, आंट के बड़ी आंट के रविदास टोला, जफरा के मांझी टोला
बेन : खैरा के हरिहर बिगहा मांझी टोला
बेन : अकौना के रविदास टोला
रहुई : पैठना के पासी टोला
अस्थावां : महम्मदपुर के रजावां में, महम्मदपुर के शेरपुर में
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel