बिहारशरीफ : मंगलवार की संध्या करीब चार बजे तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से जहां शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं किसानों के चेहरे खिल गये. करीब आधा घंटे तक हुई बारिश से किसानों के मंसूबे पर पानी फिर गये. किसानों की चाहत था कि इस तरह की बारिश डेढ़ से दो घंटे कम से कम जरूरी है.
Advertisement
थोड़ी देर की झमाझम बारिश से डूबीं शहर की सड़कें
बिहारशरीफ : मंगलवार की संध्या करीब चार बजे तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से जहां शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं किसानों के चेहरे खिल गये. करीब आधा घंटे तक हुई बारिश से किसानों के मंसूबे पर पानी फिर गये. किसानों की चाहत था कि इस तरह की बारिश डेढ़ से […]
इस थोड़ी सी बारिश ने ही शहर को पानी-पानी कर दिया. शहर के कई प्रमुख सड़कों पर जल जमाव हो गया. शहर के सुंदरगढ़, रांची रोड देवी स्थान, पोस्ट ऑफिस रोड, भराव पर, टेलीफोन एक्सचेंज, भैंसासुर आदि तालाब में तब्दील हो गया.
इसके कारण शहरवासियों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. पानी के बीच से होकर आवागमन करने पर मजबूर हो गये. बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है, जिससे लोगों को राहत मिली है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक जिले में बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में भी गिरावट होगी. बारिश के बाद नगर निगम के कर्मी जलजमाव वाले क्षेत्रों में पानी निकालने में जुट गये हैं. कहीं पानी निकल चुका है और कहीं जलजमाव जारी है. बारिश होने से किसान धान की रोपनी करने में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement