27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाबोधि कॉलेज में अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन

सिलाव (नालंदा) : महाबोधि महाविद्यालय, नालंदा में सोमवार को सत्रारंभ एव अलंकरण समारोह का आयोजन किया. इसमें छात्र-छात्रा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसकी प्रस्तुति देख कॉलेज के प्रोफेसर एवं आये हुए अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये. सभी लोगों ने छात्राओं द्वारा नाटक और रिकॉर्डिंग डांस को लोगों ने खूब सराहा. इस अवसर पर विद्यालय के […]

सिलाव (नालंदा) : महाबोधि महाविद्यालय, नालंदा में सोमवार को सत्रारंभ एव अलंकरण समारोह का आयोजन किया. इसमें छात्र-छात्रा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसकी प्रस्तुति देख कॉलेज के प्रोफेसर एवं आये हुए अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये. सभी लोगों ने छात्राओं द्वारा नाटक और रिकॉर्डिंग डांस को लोगों ने खूब सराहा.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संगीत भी बहुत जरूरी है. उन्होंने घोषणा भी की कि जो छात्र या छात्रा संगीत में अच्छा करेगा उस विद्यालय के सभी शुल्क माफ कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय खेलकूद, पढ़ाई-लिखाई, सभी विषयों की एक से बढ़ कर एक प्रोफेसर है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्रतिदिन विद्यालय आने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो विद्यालय प्रतिदिन छात्र-छात्रा आते हैं, वे सभी अच्छे नंबर परीक्षा में लाते हैं. मनुष्य के लिए अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है.
शिक्षा के बिना जिंदगी अधूरी है. इस अवसर पर डॉ यू पैयांलिकारा ने कहा कि महाबोधि महाविद्यालय की एक अपनी गरिमा है. यह सभी चीजों की अच्छी व्यवस्था है. यहां एक से बढ़कर एक शिक्षक है. यह विद्यालय प्रतिदिन अपनी बुलंदियों की ओर बढ़ रहा है. विद्यालय में अच्छे नंबर से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया. इस अवसर पर डॉ ललन कुमार पांडेय, प्रो सहदेव प्रसाद, प्रो रामानुज प्रसाद, प्रो शशिभूषण प्रसाद, डोम नारायण, विजय कुमार सिन्हा एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें