24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी बस स्टैंड में बनेगा बहुमंजिला भवन

बिहारशरीफ : शहर के रांची रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड के खंडहर बन गये भवन का जल्द ही कायापलट होने वाला है. इस जर्जर भवन को तोड़कर वहां पर तीन मंजिली इमारत बनायी जायेगी. इसके लिए नगर निगम द्वारा डीपीआर तैयार कर परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के पास भेजा जायेगा. परिवहन सचिव की गुरुवार को […]

बिहारशरीफ : शहर के रांची रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड के खंडहर बन गये भवन का जल्द ही कायापलट होने वाला है. इस जर्जर भवन को तोड़कर वहां पर तीन मंजिली इमारत बनायी जायेगी. इसके लिए नगर निगम द्वारा डीपीआर तैयार कर परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के पास भेजा जायेगा.

परिवहन सचिव की गुरुवार को नगर आयुक्त से टेलीफोन पर बात होने के बाद डीपीआर को डीएम योगेंद्र सिंह को सौंप दिया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि परिवहन सचिव के आदेश पर सरकारी बस स्टैंड की डीपीआर तैयार की गयी थी. सरकारी बस स्टैंड का भवन काफी दिनों से जर्जर हाल में था. उस स्थान पर नयी इमारत बनेगी.
नयी इमारत के निर्माण पर करीब 8.3 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने बताया कि बनने वाली नयी बहुमंजिली इमारत के निचले तल्ले पर बस स्टैंड होगा. फर्स्ट फ्लोर पर कार्यालय होंगे तथा दूसरी मंजिल पर ऑडिटोरियम होगा. बस स्टैंड के चारों ओर छोटी-छोटी दुकानें होंगी. इससे सरकारी बस स्टैंड के बेकार पड़े भू-भाग का समुचित उपयोग होगा तथा बस डिपो की आय में वृद्धि होगी.
उन्होंने बताया कि शहर के बीच से गुजरने वाली महत्वपूर्ण सड़क रांची रोड के किनारे वर्षों से यह जर्जर भवन शहर वासियों को मुंह चिढ़ा रहा था. नये भवन बन जाने से जहां लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, बस डिपो की आय भी बढ़ेगी और शहर की सुंदरता में भी वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि परिवहन सचिव के निर्देश के बाद डीपीआर बनाकर उन्हें भेजने के लिए डीएम को उपलब्ध करा दिया गया है.
8.3 करोड़ रुपये होंगे खर्च, डीएम को सौंपी गयी डीपीआर
इमारत में सबसे नीचे स्टैंड, उसके ऊपर ऑफिस और सबसे ऊपर होगा ऑडिटोरियम
मुख्य बातें
सरकारी बस स्टैंड की इमारत होगी तीन मंजिला
इस भवन के निर्माण पर खर्च होंगे 8.3 करोड़ रुपये
नये भवन के निचले तल्ले में होगा बस स्टैंड
पहली मंजिल पर होंगे विभिन्न कार्यालय
दूसरी मंजिल पर होगा ऑडिटोरियम
परिसर के चारों ओर होंगी दुकानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें