हरनौत (नालंदा) : हरनौत थाने के गोनावां गांव में बदमाशों ने तिलक के दौरान गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. घटना रविवार की देर रात्रि करीब तीन बजे घटी. मृतक गोनावां गांव निवासी संजय शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र प्रिंस उर्फ जयराम कुमार है. परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने जख्मी को पटना रेफर कर दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. गांव में तनाव को देखते हुए हरनौत थानाध्यक्ष रितुराज, पुलिस इंस्पेक्टर व डीएसपी संजय कुमार एहतियान गांव में कैंप कर रहे हैं.
Advertisement
शराब पीने से किया मना तो युवक को मारी गोली, मौत
हरनौत (नालंदा) : हरनौत थाने के गोनावां गांव में बदमाशों ने तिलक के दौरान गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. घटना रविवार की देर रात्रि करीब तीन बजे घटी. मृतक गोनावां गांव निवासी संजय शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र प्रिंस उर्फ जयराम कुमार है. परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी […]
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. सूत्रों के अनुसार गांव में तिलक समारोह था. मृतक के घर के पास एक टावर था, जहां रविवार की रात्रि करीब 10 बजे कुछ बदमाश एकत्रित होकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान मृतक के पिता संजय शर्मा वहां पहुंचे और बदमशों को शराब पीने से मना किया तो दोनों में नोक- झोंक हो गयी. इसी खुन्नस में बदमाशों ने प्रिंस उर्फ जयराम को गोली मारकर जख्मी कर दिया.
दालान में हुआ यह अप्रिय हादसा :
मृतक के गोतिया में चचेरे भाई का तिलक समारोह हो रहा था. उनके गोतिया में ही चाचा अभय कुमार के पुत्र विक्कू कुमार का तिलक आया हुआ था. घटना के समय सभी लोग खाना खाकर जा चुके थे लेकिन प्रिंस दो- चार लोगों के साथ वहां बैठकर टीवी पर मैच देख रहा था. इसी दौरान वहां बदमाश पहुंचे और उनके पेट में दो गोली दागकर मौत की नींद सुला दी. थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि घटनास्थल एवं इसके आसपास से पुलिस के हाथ 315 बोर का तीन खोखा मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement