सिलाव (नालंदा) : सिलाव बाजार की दुकान में बड़े पैमाने पर हो रही प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री को लेकर शुक्रवार को नगर पंचायत के अधिकारियों ने छापेमारी की, जिसमें सिलाव बाजार के श्री हार्डवेयर दुकान में छापेमारी की गयी, जहां पांच क्विंटल 56 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ा गया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाजार में श्रीराम हार्डवेयर दुकान में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचा जा रहा है. इसी के आधार पर छापेमारी की गयी.
पॉलीथिन की बरामदगी के बाद दुकानदार से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा कि यह दुकानदार दूसरी बार प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री करते पकड़ा गया है. यहां कई दुकानदारों के यहां बड़े पैमाने पर पॉलीथिन होने की सूचना मिल रही है. जैसे ही छापेमारी की सूचना मिली कि पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. इस छापेमारी में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित, जेइ वीरेंद्र कुमार, नगर पंचायत के कर्मचारी, महिला विकास मित्र एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे.
