14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि मुहैया कराने का निर्देश

राजगीर (नालंदा) : अनुमंडल क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं में गति देने को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपविकास आयुक्त, एसडीओ राजगीर, सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, मनरेगा पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भाग लिये. बैठक […]

राजगीर (नालंदा) : अनुमंडल क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं में गति देने को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपविकास आयुक्त, एसडीओ राजगीर, सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, मनरेगा पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भाग लिये. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण इंदिरा आवास योजना, पीडीएफ, आंगनबाड़ी, पेयजल आदि से जुड़े विभागों की समीक्षा की गयी.

बैठक के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में शहर से लेकर गांव तक में पानी का भयंकर समस्या है. दिन प्रतिदिन पानी का लेयर नीचे जा रहा है. इस समस्या को देखते हुए हर गांव में खराब चापाकल को मरम्मत करें. जहां चापाकल नहीं है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी की आपूर्ति करें. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से पानी की बर्बादी को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा.
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना का समीक्षा करते हुए कहा कि जिन लोगों को इस योजना की पहली किस्त मिल गयी है और वे दूसरी किस्त के योग्य हैं तो उन्हें एक सप्ताह के अंदर दूसरी किस्त व जो तीसरी किस्त के योग्य हैं, उन्हें तीसरी किस्त दी जाये.
उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक वे फिर से दो माह बाद करेंगे और प्रगति रिपोर्ट देखेंगे. जिस विभाग में लापरवाही नजर आयी उस विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई होगी. श्री कुमार ने कहा कि इस तरह का समीक्षा बैठक हर अनुमंडल में किया जायेगा. मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक रवि ज्योति कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel