बिहारशरीफ/ हरनौत : हरनौत थानांतर्गत गोखुलपुर ओपी के बोधनगर बाजार में गुरुवार को जमकर फायरिंग व बमबारी हुई . इस दौरान बदमाशों ने पांच से छह दुकानों में जमकर लूटपाट की. बदमाशों ने दर्जनों दुकानदारों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया.
घटना की सूचना पाकर हरनौत, चंडी, रहुई थाना व गोखलपुर व कल्याण बिगहा ओपी पुलिस पहुंची. एसपी निलेश कुमार मामले की छानबीन में जुट गये हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोजाना की तरह गोखुलपुर बाजार में ग्राहक सामान की खरीदारी में जुटे थे.
इसी दौरान बाजार के ही एक युवक ने छह से अधिक बाहरी बदमाशों को बुला लिया. सभी बदमाश हरवे हथियार से लैस थे. पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने चेहरे को गमछी से ढक रखा था. बदमाश बाजार में पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. बीच-बीच में बमबारी भी कर रहे थे. अचानक फायरिंग व बमबारी से बाजार में अफरातफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.
इस दौरान एक पुलिस कर्मी के भी जख्मी होने की सूचना है. सूत्रों के अनुसार घटना से आक्रोशित ग्रामीण गोलबंद हो गये. फिर बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया है. लेकिन बदमाशों के बाजार में ही छिपे रहने की बात कही जा रही हैं. मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी कर रही है. पीड़ित दुकानदारों व ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. घटना के पीछे वर्चस्व जमाने की बात सामने आ रही है.
