हिलसा (नालंदा) : बाइक चालक के साथ बदमाशों ने मारपीट कर 10 हजार रुपये नकद एवं सोने का लॉकेट छीन लिया. गौरा गांव निवासी बिंदु राम के पुत्र निराला कुमार बुधवार की देर शाम को अपनी बाइक से घर लौट रहे थे
तभी शहर के बिहारी रोड स्थित बुढ़वा महादेव स्थान के पास पूर्व से घात लगाये बैठे तीन बदमाश बाइक को रुकवाया और मारपीट करते हुए पॉकेट से 10 हजार रुपये एवं गले से सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गया.
जख्मी युवक ने हिलसा थाने में शहर के काजी बाजार निवासी श्रवण कुमार, सिंटू कुमार एवं सुनील कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
