28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटर पार्क का निर्माण कार्य पूरा अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर

राजगीर (नालंदा) : घूमने, मौज-मस्ती और पर्यटन के उद्देश्य से राजगीर आने वाले पर्यटकों को इसी माह से अमेजन वाटर वल्ड हंगामा पार्क के रूप में एक नई सौगात मिलने वाली है. राजगीर से गिरियक जाने वाली सड़क में आयुध फैक्टरी के गेट नंबर दो के पास बनने वाले इस पार्क का निर्माण कार्य लगभग […]

राजगीर (नालंदा) : घूमने, मौज-मस्ती और पर्यटन के उद्देश्य से राजगीर आने वाले पर्यटकों को इसी माह से अमेजन वाटर वल्ड हंगामा पार्क के रूप में एक नई सौगात मिलने वाली है. राजगीर से गिरियक जाने वाली सड़क में आयुध फैक्टरी के गेट नंबर दो के पास बनने वाले इस पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूरी हो गयी है. अब अंतिम टच देने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

17 अप्रैल को पुजनोत्सव के साथ ही उद‍्घाटन का तिथि मुकर्रर की गयी है. उद‍्घाटन समारोह में राज्यपाल भाग लेंगे. वहीं इनके अलावा जिले के सभी विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उक्त जानकारी देते हुए प्रबंधन कमेटि के आशीष जैन, जितेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, गोविंद व अन्य ने बताया कि अमेजन वाटर वर्ल्ड पार्क को अत्याधुनिक तकनीक से लैस व आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया है.
इसे युवाओं, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के सुविधा को ध्यान में रख कर व्यवस्थित किया गया है. वाटर वर्ल्ड जोन में 250 फुट लंबी वाटर स्लाइड, आर्टिफिशियल सेफ ओसियन वेब अर्थात कृत्रिम सुरक्षित समुद्री लहरें, बच्चों के लिए अम्युजमेंट पार्क, सुविधाजनक मैरेज हॉल, शॉपिंग मॉल, कैफे रेस्तरां, मयूजिक सिस्टम, चेंजिंग कॉटेज इत्यादि शामिल है. कलाकारों और कारीगरों के द्वारा इसे अंतिम रूप देने का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. वाटर पार्क के आगे पार्किंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गयी है.
पर्यटन उद्योग को मिलेगा पंख
यह वाटर पार्क राजगीर के पर्यटन उद्योग को एक नयी ऊंचाई देगा. खास कर गर्मी के मौसम में लोग यहां के पहाड़ों पर चढ़ने व गर्म कुंड के झरने में स्नान करने से कतराते थे. परंतु अब लोग गर्मी के मौसम में भी यहां पर्यटन का भरपुर आनंद ले सकेंगे. इससे पर्यटन उद्योग को तो बढ़ावा मिलेगा ही रोजगार के नये आयाम भी सृजित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें