नालंदा : बिहार में नालंदा के कतरीसराय में स्थानीय थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में शनिवार की रात मामूली विवाद को लेकर रिश्ते में भैंसुर ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी अनिता देवी की रॉड से मारकर हत्या कर दी. हालांकि, हत्या की सूचना मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपित ललन तांती को गांव के पश्चिम खेत से गिरफ्तार कर लिया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतिका के पति दशरथ तांती और ललन तांती के साथ चारा काटने वाला मशीन को लेकर विवाद हो गया था और मामला मारपीट तक पहुंच गया. मामला को बढ़ते देख मृतिका बीच बचाव करने लगी. इसी दरम्यान मृतिका के भैंसुर ने उसके सर पर रॉड से वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतिका के पति दशरथ तांती द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें ललन तांती व उसकी पत्नी प्रमिता देवी एवं ललन तांती के साला संतोष तांती और सहदेव तांती को नामजद अभियुक्त बनाया है.
मृतिक महिला की चार पुत्रियां है, जिसमें छोटी बेटी मात्र 20 दिन की है. मां की मृत्यु के बाद सभी बच्ची का रो रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका के पति के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है एवं हत्या के मुख्य आरोपित ललन तांती को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये बिहारशरीफ भेज दिया गया है.