23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार दो महिलाओं को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

सरमेरा (नालंदा) : स्थानीय बाजार चौक के निकट हुई सड़क दुर्घटना में बुधवार को शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र के वरूणी गांव निवासी 25 वर्षीया रीना देवी व रेणु देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे सरमेरा पीएचसी से बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन नाजुक अवस्था के कारण सदर अस्पताल […]

सरमेरा (नालंदा) : स्थानीय बाजार चौक के निकट हुई सड़क दुर्घटना में बुधवार को शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र के वरूणी गांव निवासी 25 वर्षीया रीना देवी व रेणु देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे सरमेरा पीएचसी से बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

लेकिन नाजुक अवस्था के कारण सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया. इस दौरान जख्मी रेणु देवी की पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त दोनों महिलाएं अपने परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर मोकामा की ओर जा रही थी.
इस दौरान मोकामा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना से आक्रोशित सरमेरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया व टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर ही पुलिस ने पहुंच कर जाम हटवाया. जाम में शामिल लोक स्पीड ब्रेकर की मांग पर अड़े थे.
ग्रामीणों का कहना था कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से उक्त पथ पर आवागमन करने वाले लोगों में दहशत व्याप्त रहता है. जानकारी के अनुसार जख्मी रेणु देवी की इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी.
घटनाक्रम एक नजर में
18 फरवरी को बस स्टैंड के निकट सरमेरा निवासी चुन्नू कुमार 28 फरवरी को थाना गेट के आगे सअनि कार्तिक कुमार व पेंदी मोड़ के निकट पेंदी गांव निवासी युवक सुबोध कुमार व मोहनपुर गांव निवासी झोझर गोप की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें