14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुद्य निर्माणी परिसर में जीविका ने लगाया स्टॉल

राजगीर (नालंदा) : आयुद्य निर्माणी राजगीर में सहयोग महिला जीविका कृषि उत्पादक कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में जीविका सहयोग समिति के द्वारा कृषि उत्पादक सब्जी व फल बिक्री केंद्र की शुरुआत की गयी. उद्घाटन आयुद्य महिला कल्याण समिति के अध्यक्ष चेतना मिश्र व महाप्रबंधक बीपी मिश्रा ने किया. स्टॉल की शुरुआत करते हुए चेतना मिश्रा […]

राजगीर (नालंदा) : आयुद्य निर्माणी राजगीर में सहयोग महिला जीविका कृषि उत्पादक कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में जीविका सहयोग समिति के द्वारा कृषि उत्पादक सब्जी व फल बिक्री केंद्र की शुरुआत की गयी. उद्घाटन आयुद्य महिला कल्याण समिति के अध्यक्ष चेतना मिश्र व महाप्रबंधक बीपी मिश्रा ने किया.

स्टॉल की शुरुआत करते हुए चेतना मिश्रा ने कहा कि जीविका के दीदीयों के द्वारा आज सभी क्षेत्रों में काफी ही अच्छे कार्य किये जा रहे हैं. जीविका से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है.
इस स्टॉल एवं परिसर के अंदर बसे लीगों को ताजी व उत्तम क़्वालिटी का सब्जी फल आसानी से उचित मूल्य पर मिलेगी. इस स्टॉल के माध्यम से जो जैविक खेती के द्वारा उत्पादित फल सब्जी आदि लोगों तक पहुंचाने की जो योजना है, यहां के कर्मचारियों व अधिकारियों को भी काफी सुविधा व लाभ मिलेगा.
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक अशोक भगत ने बताया कि इस योजना की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य खेत से घर की रसोई तक की सोच है. जिससे गांव या शहर सभी जगहों पर रहने वाले लोगों को ताजी फल व सब्जियां व राज्यों के अनेक क्षेत्र से उत्पादित जैविक खाद्यान्न जैसे कतरनी चावल, चूड़ा आसानी से उपलब्ध हो सके.
उन्होंने बताया कि मां काली स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्टॉल खोला गया है, जिसका संचालन रीना देवी के द्वारा किया जायेगा. इसके लिये मार्केटिंग मैन के रूप में रामविलास चौधरी को लगाया गया है. इस स्टॉल में चंडी पॉलीहाउस से लायी गयी खीरा, टमाटर, शिमला मिर्च आदि उपलब्ध होगी. यह आगे भी जारी रहेगी. इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक अशोक भगत, उत्पादन प्रबंधक दीपू कुमार सिंह, परियोजना प्रबंधक किरण, प्रखंड परियोजना प्रबंधक करुणा शंकर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें