11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो चचेरी बहनों की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम, गांव में पसरा सन्नाटा

राजगीर : छबिलापुर थाने के मालीसाढ़ गांव में बुधवार की देर शाम पैमार नदी में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गयी. मृतका कमलेश चौधरी की पांच वर्षीया पुत्री सिमरन कुमारी एवं विनोद चौधरी की पांच वर्षीया पुत्री सुहानी कुमारी है. परिजनों ने बताया कि दोनों घर से संध्या में गांव के समीप […]

राजगीर : छबिलापुर थाने के मालीसाढ़ गांव में बुधवार की देर शाम पैमार नदी में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गयी. मृतका कमलेश चौधरी की पांच वर्षीया पुत्री सिमरन कुमारी एवं विनोद चौधरी की पांच वर्षीया पुत्री सुहानी कुमारी है. परिजनों ने बताया कि दोनों घर से संध्या में गांव के समीप शौच के लिए गयी थीं.
शौच के बाद दोनों बहनें पानी छूने के लिए नदी में उतरीं, लेकिन दोनों का पैर फिसल गया. इधर, दो बच्चियों की नदी में डूबने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी.
इधर, घटना की सूचना पर दलबल के साथ थानाध्यक्ष पहुंचे. तत्पश्चात, दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा. बीडीओ राजन लाल निगम ने मृत दोनों बच्चियों के पिता को पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये का चेक दिया. घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है.
गांव में है पेयजल की घोर किल्लत
प्रखंड की लोदीपुर पंचायत के मालीसाढ़ गांव की आबादी तकरीबन दो हजार है. यहां पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जिम्मेदारी पीएचइडी विभाग पर है. गांव में महज दो चापाकलों के सहारे लोगों की प्यास बुझती है.
घरेलू काम के लिए भी लोगों को पानी के लिए इधर-उधर जाने की मजबूरी बनी है. हालांकि मृत दोनों बहनों के घर में शौचालय है. लेकिन, पानी की किल्लत के कारण दोनों बहनें शौच के लिए बाहर निकली थीं.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आधे भाग में ही पीएचइडी द्वारा पाइपलाइन बिछायी गयी है. गांव में किसी के घर में भी अब तक पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचइडी के कर्मियों ने बीते 15 फरवरी को गांव में पानी की व्यवस्था करने को कहा था, लेकिन अब तक इस दिशा में विभाग लापरवाह बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें