नालंदा : गुरुवार को स्थानीय आरपीएस कॉलेज में सेंटर फोर कैटेलाइजिंग के द्वारा महिला वार्ड सदस्यों को चैंपियन बनाने को लेकर लघु फिल्म के लिए शूटिंग की गयी. इस मौके पर महिला वार्ड सदस्या सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
महिला वार्ड सदस्य पर बन रही है लघु फिल्म
नालंदा : गुरुवार को स्थानीय आरपीएस कॉलेज में सेंटर फोर कैटेलाइजिंग के द्वारा महिला वार्ड सदस्यों को चैंपियन बनाने को लेकर लघु फिल्म के लिए शूटिंग की गयी. इस मौके पर महिला वार्ड सदस्या सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सीसी अंजनी कुमारी ने बताया कि सेंटर फोर कैटेलाइजिंग के सौजन्य से नेहा ग्रामीण महिला विकास […]
सीसी अंजनी कुमारी ने बताया कि सेंटर फोर कैटेलाइजिंग के सौजन्य से नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति के द्वारा चंडी एवं हरनौत प्रखंड के दो सौ महिला वार्ड सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दी गयी थी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में चैंपियन बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षित किया गया था. ताकि वे अपने अपने क्षेत्रों में जाकर हर महिलाओं को चैंपियन बना सके.
जिससे पोआरी पंचायत के मिरदाहाचक के वार्ड सदस्य किरण देवी व चेरो पंचायत स्थित गोसाईं बिगहा के वार्ड सदस्य सुनीता देवी चैंपियन बनकर क्षेत्र का विकास किया. प्रखंड स्थित पोआरी पंचायत अंतर्गत लंघौरा गांव की महादलित परिवार अलख पासवान की पत्नी वार्ड नंबर चार की वार्ड सदस्या आज घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दे रही है.
कभी चूल्हे तक सिमटी हुई महादलित महिला आज अपने गांव से सटे मीरदाहाचक गांव स्थित करीब साढ़े तीन वर्ष से बंद पड़े अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने में सफल हुई है. इस अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र का उद्घाटन बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा 20 अगस्त 2015 को की गयी है.
बताते चलें कि हरनौत तथा चंडी प्रखंड के दो सौ महिला वार्ड सदस्यों को लगातार सेंटर फार कैटलाईजिंग तथा नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति द्वारा पिछले दस माह से स्वास्थ्य पोषण और स्वछता के बारे में ट्रेनिंग, एक्शपोजर विजिट, पिक्टोरियल, वार्ड सभा, ग्राम सभा, जिला संवाद आदि कार्यक्रमों के माध्यम से चैंपियन बनाया जा रहा है.
अब ये लोग अपने गांव की जन समस्या के साथ आंगनबाड़ी, उपस्वास्थ्य केंद्र, स्कूल आदि पर मिलने वाली सेवाओं को सुधार लाने में प्रयास कर रही है. इसमें संस्था की ओर से चंदन कुमार, चंद्र उदय कुमार, रौशन कुमार, अंजनी कुमारी तथा शमशुल हक दोनों प्रखंडों में महिला वार्ड सदस्यों का सहयोग कर रहे हैं. यह कार्यक्रम बिहार के 10 जिलों में चल रहा है.
नालंदा का कार्य सबसे अच्छा होने के कारण हरनौत के गोसाय बिगहा की वार्ड सदस्या सुनीता देवी तथा लंघौरा की वार्ड सदस्या किरण देवी की जीवनी तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों को लेकर कहानीवाला फिल्म प्रोडक्शन दिल्ली की टीम के द्वारा एक लघु फिल्म बनाया जा रहा है. इसे सरकार के साथ साझा कार्यक्रम में संस्था की ओर से प्रदर्शित किया जायेगा.
ज्ञात हो कि किरण देवी को इनके अच्छे कार्यों को देखते हुए जिला संवाद कार्यक्रम में सिविल सर्जन नालंदा द्वारा चैंपियन ऑफ चैंपियन का मेडल दिया गया है. किरण देवी ने बताया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिकित्सक की मांग सिविल सर्जन से करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement