नालंदा : बिहार में नालंदाके नगरनौसामें स्थानीय थाना क्षेत्र के नालंदा-पटना जिला बॉर्डर के पास सोमवार के दिन पटना से बिहारशरीफ जा रही टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी, जिससे गाड़ी पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगरनौसा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक तेजनारायण राय व सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार राय सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में भर्त्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारो जख्मी को बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया.
घायलों की पहचान पटना जिला के पोस्टलपार्क निवासी विश्वजीत कुमार, साक्षी कुमारी, मिस्टी कुमारी एवं बिहार शरीफ निवासी प्रभा किरण के रूप में की गई. घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग टवेरा गाड़ी से पटना से बिहार शरीफ जा रहे थे. इसी बीच नालंदा-पटना जिला बॉर्डर के पास वाहन टवेरा चालक की आंख लग गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी, जिससे सभी लोग जख्मी हो गए.