बिहारशरीफ : होली केमद्देनजर शराब के धंधेबाज शराब की खेप चोरी- छिपे खेप उतारने में लगे हैं. लेकिन उत्पाद विभाग ऐसे धंधेबाजों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर रहा है. संबंधित क्षेत्र की थाना पुलिस भी शराब एवं इससे जुड़े धंधेबाजों को पकड़ रही है.
Advertisement
शराब के साथ धंधेबाज धराया
बिहारशरीफ : होली केमद्देनजर शराब के धंधेबाज शराब की खेप चोरी- छिपे खेप उतारने में लगे हैं. लेकिन उत्पाद विभाग ऐसे धंधेबाजों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर रहा है. संबंधित क्षेत्र की थाना पुलिस भी शराब एवं इससे जुड़े धंधेबाजों को पकड़ रही है. बुधवार की दोपहर भी उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते […]
बुधवार की दोपहर भी उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को रंगे हाथ धर दबोचा है. उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दूबे ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा की ओर से आ रही एक लग्जरी कार में शराब की खेप लायी जा रही है.
तत्पश्चात, एएसआइ अरुण कुमार, एसआइ पंकज कुमार समेत पुलिस जवान को शामिल कर रेडिंग टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम गिरियक थाने के पुरैनी गांव के समीप पहुंची और वहां एक लग्जरी कार को घेरे में लेकर उसकी तलाशी ली.
उन्होंने बताया कि कार की तलाशी में 200 एमएल की कुल 795 पाउच शराब जबकि 375 एमएल अंग्रेजी शराब की दो बोतल मिली है. मौके से एक धंधेबाज को भी कार से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार धंधेबाज दीपनगर थाना क्षेत्र के टाड़पर गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद का पुत्र महेश यादव है. इस संबंध में धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की कई सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement