9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने किया सदर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण, ड्यूटी से गायब मिले कई अधिकारी, सदर बीडीओ का लगाया जमकर क्लास

बिहारशरीफ : सदर प्रखंड व अंचल कार्यालय में ड्यूटी से कई पदाधिकारी व कर्मी गायब मिले. उपस्थिति के नाम पर कुछ कार्यपालक सहायक व लिपिक ही मौजूद थे. यह खुलासा मंगलवार की सुबह 10:05 बजे डीएम योगेंद्र सिंह के औचक निरीक्षण से हुआ. मौके पर डीएम ने सदर बीडीओ को खरी-खोटी भी सुनायी. उन्होंने साफ […]

बिहारशरीफ : सदर प्रखंड व अंचल कार्यालय में ड्यूटी से कई पदाधिकारी व कर्मी गायब मिले. उपस्थिति के नाम पर कुछ कार्यपालक सहायक व लिपिक ही मौजूद थे. यह खुलासा मंगलवार की सुबह 10:05 बजे डीएम योगेंद्र सिंह के औचक निरीक्षण से हुआ.
मौके पर डीएम ने सदर बीडीओ को खरी-खोटी भी सुनायी. उन्होंने साफ कह दिया है कि अगर पदाधिकारी व कर्मी ड्यूटी नहीं कर सकते हैं तो कुर्सी छोड़कर चले जाएं.
ऐसी गैर जिम्मेदाराना व लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कर्मियों से कार्यप्रणाली में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया. डीएम ने कार्यालयों की हाजिरी-बही को जब्त करते हुए सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनलोगों के एक दिन के वेतन कटौती करने एवं वेतन निकासी को अवरुद्व करने का निर्देश दिया.
इधर,औचक निरीक्षण के दौरान प्रखंड के पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा रहा. उपस्थित पदाधिकारी जहां आनन-फानन में कुर्सी पकड़ते देखे गये, वहीं ड्यूटी से गायब कर्मी अपने सहकर्मियों से मोबाइल पर सूचना पाकर कार्यालय पहुंचते देखे गये.
14 प्रारंभिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण
बिहारशरीफ. जिले के 14 प्रारंभिक विद्यालयों का मंगलवार को शिक्षा अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कुछ विद्यालयों में त्रुटियां पायी गयी है.
इनमें चावल के अभाव में एमडीएम बंद पाया जाना, विद्यालयों में नामांकित बच्चों के अनुरूप उपस्थिति काफी कम करना, बच्चों का पोशाक में उपस्थित नहीं होना आदि प्रमुख है.
जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या 50 फीसदी से कम पायी गयी तथा एमडीएम बंद पाया गया है, वहां के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. औचक निरीक्षण में डीइओ मनोज कुमार, डीपीओ अरिंजय कुमार, जय बनर्जी, शंकर प्रिय, दिनेश्वर मिश्रा सहित सभी प्रखंडों के बीईओ शामिल थे.
निरीक्षण में कौन-कौन मिले उपस्थित व अनुपस्थित
बाल विकास परियोजना कार्यालय में एक अनुसेवक के अलावा कोई भी पदाधिकारी या कर्मी उपस्थित नहीं मिले. इसी प्रकार प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा एवं प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में भी ताला जड़ा था. कुष्ठ निवारण कार्यालय में भी ड्यूटी के नाम पर एक अनुसेवक उपस्थित थे.
हालांकि अंचल कार्यालय में सीओ व कुछ अन्य कर्मी उपस्थित मिले. आरटीपीएस काउंटर पर पांच में से दो कार्यपालक सहायक मौजूद थे. इस हिसाब से निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय के सात कर्मी, प्रखंड कार्यालय के छह कर्मी, कौशल केंद्र के चार कर्मी, कुष्ठ निवारण कार्यालय के चार कर्मी तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय के नौ कर्मी अनुपस्थित पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें