हिलसा (नालंदा) : शहर के बिहारी रोड स्थित बाबा अभयनाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था.
धाम परिसर के दक्षिण पश्चिम कोन पर बने कैलाश पर्वत पर स्थापित शिव की प्रतिमा दर्शनीय है. हिलसा के निवर्तमान एसडीओ और भवन निर्माण विभाग के उपसचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की प्रेरणा बने इस मंदिर का लोकार्पण सीएम नीतीश कुमार ने पांच साल पहले किया था. इस धाम के संचालन के लिए 25 सदस्यीय निबंधित प्रबंध समिति बनी है. सीएम नीतीश कुमार मुख्य संरक्षक है और सांसद कौशलेंद्र कुमार अध्यक्ष हैं. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष हिलसा के विधायक अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव एवं सचिव कमल किशोर प्रसाद हैं. करीब छह करोड़ से बने इस धाम में पूजा-पाठ के अलावा अन्य कई प्रकार की मानव सेवाओं से जुड़े कार्यक्रमों चलाये जाते हैं.
यहां महाशिवरात्रि के मौके पर 20 किलोमीटर की परिधि में आनेवाले सभी गांवों के लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे. धाम परिसर के बीच स्थापित हनुमान जी के मंदिर के साथ रामजानकी मंदिर, राधेश्याम मंदिर, मां पार्वती मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, मां काली मंदिर समेत आधा दर्जन से अधिक देवी-देवताओं की प्रतिमाएं हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण के केंद्र हैं.