10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई में शुरू होंगे राजगीर सहित कई डिग्री कॉलेज

नालंदा : नालंदा खुला विश्वविद्यालय का शिलान्यास समारोह नालंदा खुला विश्वविद्यालय के ‘कुलगीत’ से शुरू किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी द्वारा एक गिगा बाइट मेमोरी के इंटरनेट से जुड़ने के बाद अत्यंत तेज गति से चलनेवाले इंटरनेट से जुड़ने वाला […]

नालंदा : नालंदा खुला विश्वविद्यालय का शिलान्यास समारोह नालंदा खुला विश्वविद्यालय के ‘कुलगीत’ से शुरू किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी द्वारा एक गिगा बाइट मेमोरी के इंटरनेट से जुड़ने के बाद अत्यंत तेज गति से चलनेवाले इंटरनेट से जुड़ने वाला बिहार का पहला विश्वविद्यालय नालंदा खुला विश्वविद्यालय बन गया है.
शिलान्यास करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर रवींद्र कुमार सिन्हा ने डॉल्फिन बचाओ अभियान शुरू किया था. गंगा नदी में पानी की अविरलता घटने से डॉल्फिन की जिंदगी खतरे में पड़ गयी थी. उन्होंने कहा की डाल्फिन नहीं रहेगी तो गंगा की अविरल का भी नहीं रहेगी.
डॉल्फिन के बचाव के लिए उनके सुझाव पर उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से डॉल्फिन को राष्ट्रीय पशु का दर्जा प्रदान कराया था. उन्होंने कहा कि गंगा की अविरलता और पवित्रता को बचाये रखने के लिए प्रोफेसर सिन्हा के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस बख्तियारपुर में कैंप कर बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय को ध्वस्त किया था.
उसी बख्तियारपुर के नीतीश द्वारा नालंदा विश्वविद्यालय का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को महाविहार के नाम से जाना जाता था. उसके स्थान पर नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना राजगीर के पास की गयी है. उन्होंने कहा कि अगले साल से नालंदा में एक साथ तीन विश्वविद्यालय का संचालन होगा.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने विभाग की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का संपूर्ण विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय का भवन ऐतिहासिक और भव्य बनेगा. नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर डॉ रवींद्र कुमार सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में भारत में दूसरा स्थान रखता है. यह अपने उद्देश्यों को पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से इस विश्वविद्यालय को अपनी भूमि मिल गयी है. शीघ्र ही इसका अपना परिसर और भवन भी प्राप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि 213 दूरस्थ शिक्षा अध्ययन केंद्र इस विश्वविद्यालय के द्वारा चलाये जा रहे हैं. वर्ष 2019 में 83 अतिरिक्त अध्ययन केंद्र खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की अच्छी उपलब्धियों के कारण ही बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए संपूर्ण बिहार के लिए पुनः संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का दायित्व नालंदा खुला विश्वविद्यालय को मिला है.
उन्होंने कहा कि 119 पाठ्यक्रम में अध्ययन का काम चल रहा है. विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय समय पर केवल परीक्षा ही नहीं लेता है, बल्कि तुरंत परीक्षाफल भी प्रकाशन करता है. यह अपने छात्रों को दीक्षांत समारोह में डिग्री बांटता और टॉपर स्टूडेंट को 22 कैरेट शुद्ध गोल्ड मेडल भी प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र नालंदा खुला विश्वविद्यालय फिजिकल, इमोशनल, और डिजिटल सुविधा से लैस हो जायेगा.
उन्होंने जोर देकर कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय का कोई मामला किसी भी कोर्ट में लंबित नहीं है. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए यह विश्वविद्यालय अपने आप में अद्वितीय है. कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और नालंदा विश्वविद्यालय का मोमेंटो देकर स्वागत किया.
इसी प्रकार प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर कृतेश्वर प्रसाद ने ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार और ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एसपी सिन्हा ने मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और कुलपति प्रोफेसर रवींद्र कुमार सिन्हा का स्वागत किया.
इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, चंद्रसेन प्रसाद, विधान पार्षद रीना यादव, मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, विशेष सचिव गोपाल सिंह, डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी निलेश कुमार, डॉ अमरेश रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सागर सिंह, उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, जनार्दन सिंह, गोपाल शरण सिंह, ज्ञानचंद मेहता, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार सिंह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर सहित अनेक प्रमुख समाज सेवी मौजूद थे.
महाबोधि कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने मुख्यमंत्री को फूल माला और कुछ पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी अपने मुख्य द्वार पर फूल माला लेकर मुख्यमंत्री के स्वागत में खड़े थे. कॉलेज कर्मियों के हाथों में फूल माला देखकर मुख्यमंत्री स्वयं गाड़ी रुकवा कर नीचे उतरे और कॉलेजकर्मियों का अभिनंदन स्वीकार किया.
मुख्यमंत्री के आगमन पर नालंदा में और समारोह स्थल पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. आम लोगों के प्रवेश और विशिष्ट अतिथियों के प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वार का निर्माण कराया गया था. सभा स्थल पर जाने से पहले प्रवेश द्वार पर सभी की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें