बिहारशरीफ : जिले के एकंगरसराय प्रखंड की बहदराबाद पंचायत के रसलपुर गांव के दलित टोले में बासी खाना खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गये. सभी पीड़ितों को एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान भर्ती कराये गये एक छह वर्षीय बच्चे अंकित की मौत हो गयी. अन्य पीड़ितों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. सभी खतरे के बाहर बताये जाते हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रसलपुर दलित टोले में गुरुवार को परमानंद रविदास के परिवार ने घर में बनी बासी चावल-सब्जी खायी. खाना खाने के बाद परमानंद रविदास की पत्नी रेणु देबी, मां फेंकनी देवी, पुत्र रोहित मोहित, सोहित और अंकित की तबीयत बिगड़ने लगी. ग्रामीणों के सहयोग से एकंगरसराय अस्पताल में सभी पीड़ितों को भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गयी. जबकि, अन्य को प्राथमिकता उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. दो लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पाकर एकंगरसराय थानाध्यक्ष विवेक राज ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. ग्रामवासियों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. खाने में विषाक्त चीज गिरने की भी बात कही जा रही है. लेकिन, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि किस कारण इसकी मौत हुई है.

