Advertisement
राजगीर महोत्सव का आगाज आज, सीएम करेंगे उद्घाटन
राजगीर (नालंदा) : सुर, लय व ताल के बीच राजगीर महोत्सव का आगाज रविवार से राजगीर के अंतरराष्ट्रीय समागम केंद्र में होगा. इसका उद्घाटन शाम पांच बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री रविवार को घोड़ा कटोरा झील में निर्मित भगवान बुद्ध की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. सीएम शनिवार की देर शाम […]
राजगीर (नालंदा) : सुर, लय व ताल के बीच राजगीर महोत्सव का आगाज रविवार से राजगीर के अंतरराष्ट्रीय समागम केंद्र में होगा. इसका उद्घाटन शाम पांच बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री रविवार को घोड़ा कटोरा झील में निर्मित भगवान बुद्ध की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. सीएम शनिवार की देर शाम राजगीर पहुंच गये हैं.
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेंद्र कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, रामचंद्र प्रसाद सहित कई मंत्री, विधायक व अधिकारी मौजूद रहेंगे. राजगीर का अंतरराष्ट्रीय समागम केंद्र महोत्सव को लेकर पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल एवं कविता पौडवाल के गायन से होगी.
महोत्सव के पहले दिन ग्राम श्री मेला, कृषि मेला, पुस्तक मेला, प्रदर्शनी, खादी पवेनियन की भी शुरुआत की जायेगी. इस दौरान लोगों को हस्तशिल्प, कुटीर उद्योग के उत्पाद, कृषि उपकरण, मनपसंद पुस्तकें खरीदने के साथ ही महोत्सव के दौरान टांगा दौड़, टांगा साज-सज्जा, दंगल, पालकी सज्जा, महिला महोत्सव, खेलकूद प्रतियोगिता भी लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा.
बक्सर में 27 से शुरू होगी पंचकोसी परिक्रमा
बक्सर. खान-पान आधारित प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा 27 नवंबर से शुरू होगी. पांच जगहों पर लगने वाले पंचकोसी परिक्रमा मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसको लेकर समिति की बैठक नगर के बसांव मठ स्थित विश्राम कुंड पर शनिवार को बैठक की गयी़ बैठक में समिति के लोगों ने श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम के लिए बेहतर ठहराव की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था करने पर विचार-विमर्श किया गया.
पंचकोसी परिक्रमा रामरेखा घाट पर स्नान एवं भगवान रामेश्वरनाथ के पूजन अर्चना के बाद श्रद्धालु नगर से सटे अहिरौली स्थित अहिल्या देवी स्थान पर पहुंचते हैं. जहां श्रीराम के चरण धूली से पत्थर से नारी बनी माता अहिल्या की पूजा-अर्चन करते हैं. श्रद्धालु अहिरौली में प्रसाद के रूप में पुआ पकवान ग्रहण करते हैं. दूसरा पड़ाव नदांव में नारद मुनि के आश्रम पर होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement