बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के बिहार थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे के पास एक महिला की बीच सड़क पर बदमाशों ने पिटाई कर दी. घटना बुधवार की दोपहर की है. पीड़ित महिला दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवनपर गांव की पूनम देवी हैं. घटना के तुरंत बाद महिला शिकायत दर्ज कराने बिहार थाना पहुंची. पीड़िता ने बताया कि वह बुधवार को बिहारशरीफ न्यायालय से अपनी पुत्री के जमीनी विवाद के मामले में गवाही देकर घर लौट रही थी. अस्पताल चौराहा पर पहुंचने पर शौच के लिए वह गली में गयी. इसी दौरान पहले से मौजूद बदमाशों ने गली से बाहर निकलते ही मुझे घेर लिया और सड़क पर मारपीट करने लगे. विरोध करने पर मेरे कान की बाली और 12 हजार रुपये बदमाश लेकर फरार हो गये.
पीड़िता ने बताया कि ससुराल में मेरी पुत्री के हिस्से 15 कट्ठा जमीन मिली थी. गांव के ही सुरेंद्र महतो ने इसी जमीन के विवाद में मेरी पुत्री के साथ कुछ समय पहले मारपीट की थी. इस मामले में कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. बुधवार को मैं अपनी पुत्री की ओर से कोर्ट में गवाही देने पहुंची थी. बिहार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, घटना के बाद पीड़िता के परिजनों में भय बना है. आशंका है कि बदमाश दुबारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं.