बिहारशरीफ / थरथरी : थरथरी थाना क्षेत्र के अतवलचक गांव में सोमवार की देर शाम बच्चों के विवाद में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी मेथू गोप के 22 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार उर्फ फेकन यादव के रूप में की गयी. इस मामले में छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना का कारण बच्चों का विवाद बताया जा रहा है. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है. साथ ही मौके से दो आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी में जुटी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है. मृत युवक के पिता मेथू यादव ने बताया कि सोमवार की देर शाम अनिल अपने दरवाजे के पास बैठा था. मां से खाना मांगने के बाद वह खाने का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान गांव के ही राजीव प्रसाद, राजेश कुमार, राजीव की पत्नी इंदु देवी, राबड़ी देवी, बिंदेश्वर यादव समेत आठ लोग घर पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. मेरे बेटे ने इसका विरोध किया तो राजेश एवं धर्मपाल ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.