बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के तेलिया खंधा गांव में बदमाशों ने वृद्व की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बुधवार की देर रात्रि करीब साढ़े बारह बजे घटी. मृत की पहचान तेलिया खंधा गांव निवासी स्व छोटू यादव के 75 वर्षीय पुत्र गोपी यादव के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह गोपी अपने घर के पास दालान में सोये थे. इसी दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार पहली गोली उसके सीने में लगी, जो सीने को चीरते हुए पीठ से बाहर निकल गयी. दूसरी गोली गर्दन के बीचोंबीच में लगी है. घटना का कारण दो वर्गों के बीच आपसी रंजिश बताया जा रहा है.
घटना के पीछे मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगरीपर व छबिलापुर में कुछ दिनों पहले गोली से एक व्यक्ति की मौत व एक के जख्मी होने के बाद प्रतिशोध भी बताया जा रहा है. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास से गोली का एक खोखा बरामद किया गया है. इस संबंध में मृतक के पुत्र कैलाश यादव ने पांच नामजद व पंद्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को बरामद कर सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराया गया है. शव के दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.