डेंगू के डंक से लोगों में दहशत, मलेरिया विभाग ने अलर्ट जारी िकया
Advertisement
सरमेरा में मिला डेंगू का मरीज
डेंगू के डंक से लोगों में दहशत, मलेरिया विभाग ने अलर्ट जारी िकया बिहारशरीफ : नालंदा में डेंगू अब अपना पांव पसारने लगा है.आये दिन इसके मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं. डेंगू का डंक अब जिले के सरमेरा पहुंच गया है. सरमेरा के चेरो में डेंगू का एक नया मरीज मिला है. डेंगू डंक से […]
बिहारशरीफ : नालंदा में डेंगू अब अपना पांव पसारने लगा है.आये दिन इसके मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं. डेंगू का डंक अब जिले के सरमेरा पहुंच गया है. सरमेरा के चेरो में डेंगू का एक नया मरीज मिला है. डेंगू डंक से पीड़ित व्यक्ति का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. इस तरह जिले में अब तक डेंगू के पांच मरीज प्रतिवेदित हो चुके हैं. इससे पहले जिले के चंडी प्रखंड व बिहारशरीफ शहरी व इस्लामपुर में मरीज मिल चुके हैं.
सरमेरा प्रखंड क्षेत्र में नया मरीज मिलने के बाद वहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिला मलेरिया
विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. डेंगू के डंक पर काबू पाने के लिए सरमेरा के चेरो में भी टेक्निकल मालाथियॉन दवा की फॉगिंग बहुत जल्द करायी जायेगी.
सरमेरा पीएचसी को किया गया अलर्ट
नालंदा जिले में आये दिन मिल रहे डेंगू के मरीज से जिला मलेरिया विभाग पूरी तरह से सजग हो गया है. साथ ही जिले के सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अलर्ट किया गया है.सरमेरा के चेरो के रहने वाले प्रमोद सिंह डेंगू बुखार की चपेट में आ गये हैं. परिजनों ने इलाज के लिए पीएमसीएच में उसे भर्ती कराया है. पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने ही जिला मलेरिया विभाग को इसकी सूचना उपलब्ध करायी है. सूचना मिलने के बाद जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ.रवींद्र कुमार ने सरमेरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ त्रिपुरारी चरण को इसकी सूचना दी और चेरो गांव पर पैनी नजर रखने को कहा है. डेंगू मच्छर पर काबू पाने के लिए टेक्निकल मालाथियॉन दवा की फॉगिंग करायी जायेगी.
जिले के चार प्रखंडों में डेंगू दे चुका दस्तक
डेंगू अब तक जिले के चार प्रखंडों में दस्तक दे चुका है. नालंदा जिले के सरमेरा में डेंगू का नया मरीज मिलने के बाद इसकी संख्या पांच तक पहुंच गयी है. इससे पहले चंडी के रैसा व गंगाबिगहा गांवों में एक-एक रोगी की पहचान हुई थी. इसके अलावा बिहारशरीफ प्रखंड के बिहारशरीफ शहर के हाजीपुर मोहल्ले तथा इस्लामपुर के शरीफाबाद में भी एक मरीज प्रतिवेदित हो चुके हैं. उक्त चार मरीजों का इलाज किया जा चुका है.उक्त लोग अपने-अपने घरों पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
सिविल सर्जन डॉ उमेश्वर प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड खोला जा चुका है.इस वार्ड में इलाज की मुकम्मल सुविधा है.यहां पर कुल बारह बेड लगाये गये हैं.साथ ही हरेक पीएचसी तथा अनुमंडलीय अस्पतालों में भी अलग से डेंगू वार्ड की व्यवस्था की गयी है.हरेक पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पताल को डेंगू जांच किट उपलब्ध करायी जा चुकी है. सीएस डॉ.वर्मा ने कहा कि सभी पीएचसी के प्रभारियों को सजगता बरतने को कहा गया है. डेंगू व चिकिनगुनिया के संदिग्ध रोगियों पर नजर रखने की हिदायत दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement