बिहारशरीफ : ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. एक्टू से संबंद्ध बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के मजदूरों ने एक मांगपत्र भी सौंपा. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज किशोर शर्मा ने कहा कि निर्माण मजदूरों के लिए राज्य सरकार ने कल्याण बोर्ड कर गठन तो कर दिया है मगर आज तक मजदूरों को कोई फायदा नहीं मिला है. राज्य व केंद्र सरकारों के इशारे पर मजदूरों को मिलने वाली सुविधा देने के बजाय हर साल मजदूरों को विभिन्न किस्म की जटिलताओं में उलझाते रहते हैं. पदाधिकारी रजिस्ट्रेशन नवीकरण करने में आनाकानी करते रहते हैं.
बिना नवीनीकरण के किसी प्रकार की सुविधा भी नहीं मिलेगी.