बिहारशरीफ : जिले के 280 ईंट-भट्ठों पर एक सितंबर से अवैध होने की तलवार लटक जायेगी. जिले में 280 रजिस्टर्ड ईंट-भट्ठों के अब बंद हो जाने की आशंका बढ़ गयी है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी ईंट-भट्ठों के संचालकों को अपनी चिमनियों को स्वच्छतर तकनीक बदलने के लिए 31 अगस्त तक की मोहलत दी थी. जिला खनन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक एक भी ईंट-भट्ठा संचालक ने प्रदूषण बोर्ड से एनओसी नहीं प्राप्त किया है. ईंट-भट्ठा इकाइयां भारी मात्रा में प्रदूषण फैला रही थीं.
इसको देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सूबे के सभी ईंट-भट्ठा संचालकों को 31 अगस्त तक अपनी इकाइयों में स्वच्छतर तकनीक में बदलने का आदेश दिया है. प्रदूषण बोर्ड से एनओसी नहीं मिलने के कारण जिले के सभी ईंट-भट्ठों पर अवैध होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. इन्हें स्वच्छ तकनीक में बदलाव लाकर ऑनलाइन शपथ पत्र देना था. साथ ही किये गये बदलाव का फोटो भी जमा करना था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सभी ईंट-भट्ठों संचालकों को चेतावनी दी गयी थी कि बिना सहमति पत्र प्राप्त किये ईंट-भट्ठा का संचालन करना अवैध है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पांच वर्ष के लिये ईंट-भट्ठा संचालन की अनुमति दी जाती है.