सिलाव (नालंदा) : एससी-एसटी एक्ट के विरोध में भूमिहार, ब्राह्मण एकता मंच ने गुरुवार को बिहारशरीफ-राजगीर एनएच 82 को नालंदा के पास जाम किया़ लोगों ने सड़क पर आगजनी कर लगभग दो घंटों तक वाहनों का परिचालन बाधित रखा. इससे नालंदा मोड़ की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पर्यटकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. नालंदा थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर हटाया गया. वहीं, सिलाव प्रखंड मुख्यालय में बंद का आंशिक असर दिखा. सुबह में कुछ युवकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर बाजार को बंद कराने का प्रयास किया, लेेकिन कोई असर नहीं हुआ.
चंडी संवाददाता के अनुसार, गुरुवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच ने जैतीपुर चौराहा को जाम कर दिया. सड़क जाम कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे वाल्मीकि शर्मा ने बताया कि एससी एसटी एक्ट पर दुरुपयोग किया जा रहा है.
गिरियक प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुवार को बंद के आह्वान का असर गिरियक व पावापुरी में नहीं दिखा. बाजार एवं दुकानें खुली रहीं. सड़कों पर रोज की तरह गाड़ियां चलती रहीं. कही पर भी बंद का असर देखने को नहीं मिला.