Advertisement
बिहारशरीफ : दो वाहनों की टक्कर में नाना-नाती की गयी जान
बिहारशरीफ : बेना थाना क्षेत्र के पैठना मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर एंबुलेंस व पिकअप वैन की टक्कर में एंबुलेंस पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान परबलपुर थाना क्षेत्र के परबलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेश चौधरी एवं रहुई थाना क्षेत्र के […]
बिहारशरीफ : बेना थाना क्षेत्र के पैठना मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर एंबुलेंस व पिकअप वैन की टक्कर में एंबुलेंस पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गये.
मृतक की पहचान परबलपुर थाना क्षेत्र के परबलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेश चौधरी एवं रहुई थाना क्षेत्र के कादी बिगहा गांव निवासी 19 वर्षीय विनोद कुमार चौधरी के रूप में हुई है. रिश्ते में सुरेश व विनोद नाना-नाती थे. सूचना मिलने पर पहुंची बेना थाने की पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में भागन बिगहा के मनोज चौधरी, परबलपुर के सिंटू कुमार, भागन बिगहा की रेणु देवी व परबलपुर की इंदु देवी शामिल हैं.
सभी घायल एक ही परिवार के हैं. अस्पताल के डॉक्टरों ने रेणू, सिंटू एवं इंदू को पटना रेफर कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरेश चौधरी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इधर, सुरेश के नाती विनोद की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.
सुरेश को इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे परिजन : सुरेश का इलाज बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. वह चार दिनों से यहां भर्ती था. हालत में सुधार नहीं होने पर उसे पटना रेफर किया गया था. इसके बाद सभी एक एंबुलेंस से पटना जा रहे थे. इसी दौरान बेना थाने के बेना मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन से एंबुलेंस की टक्कर हो गयी़
सदर अस्पताल में मचा कोहराम : एक ही परिवार के दो लोगों की मौत एवं चार लोगों के जख्मी होने की सूचना पर बड़ी संख्या में परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. महिलाएं अस्पताल परिसर में शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थीं. परिजनों की चीत्कार से पूरे अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी जख्मी महिला एवं पुरुष के पास कई महिलाएं रो रही थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement