बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र की मगध कॉलोनी में सोमवार की रात करीब नौ बजे अचानक गोलीबारी से दहल गयी. करीब चार से छह राउंड फायरिंग की सूचना मिली है. अचानक हुए गोलीबारी से पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. घटना के सम्बध में लहेरी थानाप्रभारी वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि मोहल्ले में पांच से छह बदमाश लड़के जमा हुए थे. घटना के मूल में वर्चस्व कायम करने की बात सामने आ रही है.
वर्चस्व को लेकर ही मोहल्ले में गोलीबारी की गयी है. उन्होंने बताया कि गोलीबारी मामले में एक चिह्नित बदमाश हत्या का आरोपी भी रहा है. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ सदर डीएसपी निशित प्रिया घटनास्थल पर पहुचीं है. पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.