23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यू ट्यूब से सीखी एटीएम काटने की तकनीक, मैट्रिक फेल है मास्टर माइंड

गूगल पर जाकर पता कर लेता था एटीएम का लोकेशन बिहारशरीफ : मैट्रिक फेल मोहम्मद नेहाल चंद दिनों में करोड़पति बनने का सपना देखने लगा. 2014 में नेहाल ने अपराध की दुनिया में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. और अंतत: नेहाल भी पुलिस के हत्थे उस समय चढ़ गया, जब वह पटना […]

गूगल पर जाकर पता कर लेता था एटीएम का लोकेशन

बिहारशरीफ : मैट्रिक फेल मोहम्मद नेहाल चंद दिनों में करोड़पति बनने का सपना देखने लगा. 2014 में नेहाल ने अपराध की दुनिया में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. और अंतत: नेहाल भी पुलिस के हत्थे उस समय चढ़ गया, जब वह पटना के फुलवारीशरीफ के पुलिया टोला के पास दुबारा एटीएम मशीनों की चोरी करने की प्लानिंग कर रहा था. पटना पुलिस की गिरफ्त में आये फुलवारीशरीफ के इसोपुर निवासी नेहाल गैंग का सरगना निकला. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो नेहाल ने बताया कि यू टयूब से एटीएम काटने की तरकीब सीखी थी. इस दौरान रहे कमियों को दुबारा नेहाल ने यू टयूब देखकर दूर किया.
नेहाल इसके बाद अपने गैंग के साथियों को यह तरकीब सीखाने लगा. फिर गैंग की बुनियाद रखी गयी. इसके बाद हरकत में आये गैंग के गिरफ्तार सरगना समेत 12 बदमाशों ने सूबे के कई जगहों पर छह एटीएम मशीनों की चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा दी. नेहाल ने बताया है कि वह गूगल पर जाकर एटीएम की लोकेशन जान लेता था. इसके बाद लोकेशन पर जाकर दो से तीन दिन तक रेकी करता था. गैंग के एक से दो साथी पुलिस की गश्ती जीप पर नजर रखते थे. एक मशीन को काटता था. दो से तीन लोग बाहर निगरानी करते थे. गैस कटर से मशीन काटने के बाद उसे वाहन पर लादकर ले भागते थे. चोरी की करतूतों को मिटाने के लिए वह एटीएम मशीन के कमरे में लगे हार्ड डिस्क भी चुरा लेते थे.
लूट के रुपये से बनवा रहा था मकान :
सरगना नेहाल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह बक्सर, हाजीपुर, भोजपुर, नालंदा व पटना से एटीएमों को चुरा लिया है. पिछले दो माह से वह धंधे में आया था. नेहाल के बैंक खाते में पांच लाख जमा रहने की बात भी सामने आयी है. यह भी पता चला है कि वह लूट के रूपये से आलीशान बिल्डिंग भी बनवा रहा था. नेहाल पर सिर्फ फुलवारीशरीफ थाने में ही कई मामले दर्ज हैं. अब पकड़े जाने के बाद सरगना नेहाल अपने साथियों के साथ काल कोठरी में कैद है.
गिरफ्तार बदमाशों से की जा रही है पूछताछ
एटीएम चोरी के मामले में धराये बदमाशों से कांडों में संलिप्तता को लेकर पूछताछ चल रही है. सभी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है़ कांडों में संलिप्त रहे अन्य बदमाशों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
अमरकेश, सिटी एसपी, पटना
दो माह से पुलिस को कर रखा था परेशान
एटीएम के चोरों के गिरोह के पकड़े जाने पर थोड़ी राहत महसूस हुई है. पिछले दो माह से एटीएम के चोरों ने पुलिस को परेशान कर रखा था. पिछले पांच- छह दिनों से पुलिस इस गिरोह को पकड़ने में जुटी थी. अंतत: पुलिस टीम की मेहनत रंग लायी और गिरोह के सरगना समेत कुल बारह बदमाश पुलिस की पकड़ में आ गये.
मनु महाराज, एसएसपी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें