बिहारशरीफ : स्वतंत्रता दिवस पर जिले में मुख्य समारोह शहर के सोगरा हाईस्कूल के मैदान में हुआ, जहां प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वाधीनता की लड़ाई में शहीद हुए सपूतों को स्मरण करने एवं उनके आदर्शों को मूर्त रूप देने का संकल्प लेने का दिन है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वित में नालंदा सदैव अव्वल रहा है. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित भी किया. मुख्य समारोह स्थल पर एमएलसी रीना यादव, डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, मेयर वीणा कुमारी, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने भी तिरंगे को सलामी. समाहारणालय में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने झंडोत्तोलन किया.
पुलिस लाइन में एसपी सुधीर कुमार पोरिका, जिला पर्षद कार्यालय में अध्यक्ष कुमारी मीर सिन्हा, नगर निगम में मेयर वीणा कुमारी, सुभाष पार्क में नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, डीआरडीए में डीडीसी राकेश कुमार, एसडीओ परिसर में एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, जिला निबंधन कार्यालय में अवर निबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार ने तिरंगे को सलामी दी. सदर अस्पताल में सीएस डॉ यूपी वर्मा, डीटीओ कार्यालय में डीटीओ शैलेश नाथ, जिला शिक्षा कार्यालय में डीईओ मनोज कुमार, वन विभाग में डॉ नेसा मणी, उद्योग विभाग में महाप्रबंधक शत्रुध्न प्रसाद सिन्हा, नालंदा सेवा सदन में डॉ सियाशरण प्रसाद, मदर टेरेसा नर्सिग स्कूल में डॉ सुनील कुमार, कुमार नेत्रालय में नेत्र सर्जन डॉ नीतीश कुमार, श्री सांईं पब्लिक स्कूल, मधड़ा में डॉ बीपी भारती ने तिरंगे को सलामी दी.