29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने लिया पृथ्वी को बचाने का संकल्प

बिहारशरीफ : जिले के लगभग 3000 सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में गुरुवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया. वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से आयोजित छात्र-छात्राओं को पृथ्वी की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया. इस दौरान कई स्कूलों में पौधारोपण कराया गया. वन विभाग की ओर से मुख्य समारोह का आयोजन आरपीएस स्कूल, मकनपुर में […]

बिहारशरीफ : जिले के लगभग 3000 सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में गुरुवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया. वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से आयोजित छात्र-छात्राओं को पृथ्वी की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया. इस दौरान कई स्कूलों में पौधारोपण कराया गया. वन विभाग की ओर से मुख्य समारोह का आयोजन आरपीएस स्कूल, मकनपुर में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी के नेशामणि ने कहा कि मानव जीवन पेड़-पौधे का ऋणी हैं. सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन कर हम पृथ्वी की रक्षा कर सकते हैं. विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हम मनुष्यों के अग्रज हैं.

मौके पर अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, एआरडी मुकेश कुमार आदि मौजूद थे. वहीं, जिले के 1368 प्राथमिक विद्यालयों, 829 मध्य विद्यालयों तथा 197 उच्च विद्यालयों व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी पृथ्वी दिवस मनाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों में विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस से संबंधित पर्चे वितरित किये गये थे. इधर, बाल कल्याण विद्या कुंज पंडित गली के बच्चों को पृथ्वी की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया.

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक पीसी रमण ने कहा कि यदि पृथ्वी सुरक्षित है तो हम सभी सुरक्षित हैं. वहीं, कैंब्रिज स्कूल पहाड़पुरा तथा नेपुरा में निदेशक अरविंद कुमार के नेतृत्व में पृथ्वी दिवस मनाया गया. विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि पृथ्वी की सुरक्षा अकेले सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह जन भागीदारी से ही संभव है. वहीं, स्थानीय किड्ज केयर कॉन्वेंट स्कूल में समारोह आयोजित किया गया. इसमें बच्चों को पृथ्वी की रक्षा का संकल्प दिलाया गया तथा 150 पौधे बांटे गये. इस मौके पर एडीपीसी जितेंद्र पासवान, एसीपी मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, महेश प्रसाद, विनय कुमार, नूतन कुमारी, साधुशरण प्रसाद, एमएम पांडेय, रघुनंदन प्रसाद आदि मौजूद थे.

पृथ्वी दिवस पर चला पौधारोपण कार्यक्रम : हिलसा (नालंदा). पृथ्वी दिवस के मौके पर स्कूलों में पौधारोपण किया गया. स्कूली बच्चों के बीच पौधे वितरित किये गये. गुरु इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर संजय प्रभाकर के नेतृत्व में गुरुवार को पृथ्वी दिवस के मौके पर फलदार पौधाें का वितरण किया गया. मौके पर आशुतोष कुमार मानव, अजीत कुमार सिंह, कमल किशोर प्रसाद, नित्यानंद कुमार, राजीव रंजन मिश्रा, जितेंद्र कुमार, कुमारी प्रतिमा, गीता कुमारी, निर्मला कुमारी, पम्मी कुमारी, निमिता कुमारी, रूपा कुमारी, अर्चना सागर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें