बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर से सोमवार की देर रात बदमाशों ने एेक्सिस बैंक की एटीएम उखाड़ ली और साथ लेकर चले गये. मंगलवार को पटना जिले के फुलवारीशरीफ स्थित जानीपुर से एटीएम बरामद की गयी. बैंक अधिकारी के अनुसार, एटीएम में सोमवार की सुबह रुपये डाले गये थे. इस दौरान रुपयों की […]
बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर से सोमवार की देर रात बदमाशों ने एेक्सिस बैंक की एटीएम उखाड़ ली और साथ लेकर चले गये. मंगलवार को पटना जिले के फुलवारीशरीफ स्थित जानीपुर से एटीएम बरामद की गयी. बैंक अधिकारी के अनुसार, एटीएम में सोमवार की सुबह रुपये डाले गये थे. इस दौरान रुपयों की निकासी हुई.
अधिकारी के अनुसार, एटीएम में एक लाख 60 हजार रुपये थे. हालांकि, नालंदा पुलिस के लिए राहत की बात यह है कि एटीएम पटना के फुलवारीशरीफ के जानीपुर के रास्ते में फेंकी हुई मिली. पुलिस ने एटीएम को बरामद कर लिया, लेकिन रुपये हाथ नहीं लगे. इधर, घटना की सूचना मिलने पर दलबल के साथ सदर डीएसपी निशित प्रिया एवं लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. संदिग्धों की
एटीएम उखाड़ कर…
पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इस मामले में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि लूटी गयी एटीएम को फुलवारीशरीफ (पटना) के जानीपुर से बरामद कर लिया गया है. लेकिन एटीएम में रखे रुपये की बरामदगी नहीं हो सकी है. फिलहाल, इस मामले में किसी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि एटीएम कमरे के अंदर एवं इसके बाहर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है़ कुछ संदिग्ध बदमाश की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. इस मामले का उद्भेदन जल्द कर लिया जायेगा.