29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की राइफल के साथ दो भाई हुए गिरफ्तार

नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन के घर हुई डकैती का खुलासा बिहारशरीफ : नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार अद्दू के घर हुई डकैती के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में लूट की राइफल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में मानपुर थाना क्षेत्र के लोटन गांव […]

नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन के घर हुई डकैती का खुलासा

बिहारशरीफ : नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार अद्दू के घर हुई डकैती के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में लूट की राइफल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में मानपुर थाना क्षेत्र के लोटन गांव निवासी रामप्रीत सिंह के पुत्र जयराम सिंह एवं हरि विष्णु सिंह हैं. रिश्ते में दोनों बभाई हैं. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गृहस्वामी को बदमाशों की पहचान के लिए बदमाशों की फोटो दिखायी गयी थी. लेकिन इसमें से कोई संदिग्ध बदमाश का पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान कर रही थी. दो दिन पहले पुलिस को इस कांड में संलिप्त रहे बदमाशों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. तत्पश्चात, सदर डीएसपी निशित प्रिया के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी.
इसके बाद मोरा तालाब से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी टीम में सदर डीएसपी निशित प्रिया, गिरियक सर्किल इंस्पेक्टर मदन सिंह, सोहसराय थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद, मानपुर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार व जितेंद्र कुमार शामिल थे.
एक फरवरी को हुई थी डकैती : एसपी सुधीर पोरिका ने बताया कि पिछली एक फरवरी को आशा नगर स्थित नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन के घर पर डकैती हुई थी. इस कांड में करीब 25 से 30 भर सोना, डेढ़ किलो चांदी, लाइसेंसी रायफल एवं रिवाल्वर बदमाशों ने लूट लिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें