बिहारशरीफ : जिले के चंडी प्रखंड के बढ़ौना गांव में डायरिया का प्रकोप है. सोमवार को भी डायरिया के दो मरीज मिले. दोनों मरीजों को इलाज के लिए चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. दोनों की चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा रही है.इस गांव में पिछले तीन-चार दिनों के दौरान डायरिया से करीब ढाई दर्जन लोग चपेट में आ गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि जिसमें से इलाज के बाद पच्चीस लोग स्वस्थ हो गये हैं.संबंधित लोग इलाज के बाद अपने-अपने घरों पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. जिला
एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मनोरंजन कुमार व चंडी के हेल्थ मैनेजर, बीसीएम आदि स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बढ़ौना गांव में स्थिति की जानकारी ली. टीम में शामिल जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मनोरंजन कुमार ने बताया कि गांव में डायरिया अब नियंत्रण में है. गांव भ्रमण के दौरान पाया कि गया कि तीन जगहों पर पानी में लिकेज है. इसे ठीक करने के लिए पीएचईडी के एसडीओ से मिले.