बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय कॉलेज के समीप दो घरों से बुधवार की देर रात चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित कपड़ा व्यवसायी देवशरण कुमार एवं गृहस्वामी अनिल प्रसाद ने बताया कि हमलोग बीती रात परिवार के साथ सो रहे थे. हमलोगों के घर में बगल में एक अर्धनिर्मित मकान है.
शायद इसी मकान के रास्ते होकर चोर हमलोगों के घर के अंदर दाखिल हो गये. दोनों पीड़ितों ने बताया कि चोरों ने घर में रखे नकदी, बेशकीमती जेवर, कपड़े एवं बरतन चुरा लिये. उन्होंने बताया कि जाते समय चोर हमलोगों के मोबाइल भी साथ लेते गये हैं. इस संबंध में पीड़ित दोनों व्यक्ति ने सोहसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. इधर, घटना की सूचना पाकर सोहसराय थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित व्यवसायी एवं गृहस्वामी के घर जाकर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.