बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावां गांव से शनिवार की सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है. शनिवार की अहले सुबह गांव के बीचोबीच शव मिलने से सनसनी फैल गयी. इधर, ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ मानपुर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह तेतरावां गांव पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कतरीसराय थाना क्षेत्र के सकुचीडीह गांव निवासी रीत लाल चौधरी के पुत्र भूषण चौधरी के रूप में की गयी है. मृतक का ससुराल मानपुर थाना क्षेत्र के खारे बिगहा गांव में था. उन्होंने बताया कि युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने युवक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए यहां फेंकने की आशंका जतायी है.
विवाहिता की गोली मारकर हत्या
बेन (नालंदा ). बेन थाना क्षेत्र के जफरा गांव में विवाहिता की गोली मार हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे घटी. मृतका उक्त गांव निवासी प्रवीण सिंह की पत्नी व सुमिंद्र सिंह की बहू थी. घटना का कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है़ इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ थानाध्यक्ष रणजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हत्या के बाद ग्रामीणों व परिजनों में आक्रोश है.