28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभावानों को आज सम्मानित करेगा प्रभात खबर

बिहारशरीफ : रविवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र व अन्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों के हाथों प्रतिभावान बच्चे सम्मान पायेंगे. अस्पताल चौक स्थित टाउन हॉल में रविवार की सुबह 10 बजे से यह […]

बिहारशरीफ : रविवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र व अन्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों के हाथों प्रतिभावान बच्चे सम्मान पायेंगे. अस्पताल चौक स्थित टाउन हॉल में रविवार की सुबह 10 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा.

प्रतिभा सम्मान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को निर्धारित समय से पूर्व आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. प्रभात खबर के इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक, इंटरमीडियट, सीबीएसई व अन्य प्रतिभावान करीब 500 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इस प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बच्चों के साथ उनके अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रतिभा सम्मान पानेवाले बच्चों को समारोह स्थल पर कोई परेशानी नहीं हो, जिसके लिए कई रजिस्ट्रेशन काउंटरों की व्यवस्था की गयी है. समारोह स्थल पर सम्मान पानेवाले बच्चों के लिए चाय-पानी की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं, आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल, गोल-नेशन्स लीडिंग इंस्टीट्यूट व केके यूनिवर्सिटी, नालंदा एसोसिएट स्पांसर हैं.

साथ ही ब्रिलियेंट ग्रुप, केएसटी कॉलेज, कैंब्रिज स्कूल, महाराजा रंजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, क्लैट पाथ व सांईं नाथ यूनिवर्सिटी को-स्पांसर हैं, जबकि नालंदा शोध संस्थान, पीसीपी कॉलेज, महाबोधि कॉलेज, अरिस्टोटल बायलॉजी, सोगरा कॉलेज, सोगरा वक्फ इस्टेट व नालंदा कॉलेज पार्टनर्स हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें