बिहारशरीफ : आठ अगस्त को जिला पर्षद अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से सदस्यों को सूचना दे दी गयी है. जिला पर्षद के सभागार में उस दिन वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. चुनाव में भाग लेने के लिए 11 बजे तक हॉल में इंट्री करने का समय निर्धारित किया गया है. तय समय के अनुसार, सबसे पहले सदस्यों को चुनाव के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके बाद चुनाव में भाग लेनेवाले लोगों को नामांकन पत्र उपलब्ध कराया जायेगा.
नामांकन के बाद गुप्त मतदान होगा. 34 सदस्यीय जिप में जीत के लिए 18 वोट लाना होगा. जिला पर्षद के अध्यक्ष चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल बनाया जा रहा है. नये अध्यक्ष के चुनने के लिये सदस्यों की गोलबंदी जारी है. डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला पर्षद अध्यक्ष का चुनाव नियमानुसार कराये जायेंगे. वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में अध्यक्ष के लिए चुनाव कराया जायेगा. जिला पर्षद अध्यक्ष तनुजा कुमारी द्वारा सीट गंवाये जाने के बाद पद रक्ति है. 13 जुलाई को हुए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद वोटिंग करायी गयी थी. विशेष बैठक में 20 जिप सदस्यों ने भाग लिया था. वोटिंग में 19-0 से अध्यक्ष तनुजा कुमारी को सीट गंवानी पड़ी थी. वैसे अध्यक्ष के लिए दो नामों की चर्चा है.