Advertisement
सदर अस्पताल में खुला 10 बेडों का डेंगू वार्ड
बिहारशरीफ : बरसात की शुरुआत के साथ डेंगू व चिकनगुनिया के दस्तक देने की आशंका बढ़ जाती है. इस मौसम में लोगों को सेहत के प्रति हमेशा सजग रहने की सख्त जरूरत है. बरसात में जलजनित बीमारियों खासकर डेंगू के डंक से बचने के लिए अलर्ट रहना होगा. जरा-सी लापरवाही में डेंगू का शिकार हो […]
बिहारशरीफ : बरसात की शुरुआत के साथ डेंगू व चिकनगुनिया के दस्तक देने की आशंका बढ़ जाती है. इस मौसम में लोगों को सेहत के प्रति हमेशा सजग रहने की सख्त जरूरत है. बरसात में जलजनित बीमारियों खासकर डेंगू के डंक से बचने के लिए अलर्ट रहना होगा. जरा-सी लापरवाही में डेंगू का शिकार हो सकते हैं. इससे बचने के लिए घरों के पास गंदगी व जलजमाव नहीं होने दें. हालांकि अभी तक जिले में डेंगू के एक भी मरीज नहीं मिले हैं. इसके बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. संदिग्ध रोगी मिलने पर उसे भर्ती करने व इलाज करने की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल में अलग से 10 बेडों का डेंगू वार्ड खोला गया है.
इलाज की हुई मुकम्मल व्यवस्था : एडिज मच्छर के डंक से डेंगू व चिकनगुनिया होता है. पीड़ित लोग तेज बुखार की चपेट में आ जाते हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू व चिकनगुनिया के संदिग्ध रोगियों के चिह्नित होने पर चिकित्सा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. जिला मुख्यालय अवस्थित सदर अस्पताल में 10 बेडों का स्पेशल वार्ड चालू किया गया है. जरूरत पड़ने पर बेडों की संख्या बढ़ायी जा सकती है. इसके अलावा जिले के हरेक पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पतालों में पांच-पांच बेडों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, ताकि चिह्नित या संदिग्ध रोगियों को आसानी से भर्ती किया जा सके.
अस्पतालों को उपलब्ध करायी गयी मच्छरदानी : डीएमओ डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि जिला मलेरिया विभाग की ओर से हरेक अस्पताल को मच्छरदानी भी उपलब्ध करायी गयी है, जो डेंगू वार्ड के बेडों पर लगायी जायेगी. इससे मरीज मच्छरों से पूरी तरह से सुरक्षित रह सकेंगे. साथ ही इस बीमारी का प्रसार अन्यत्र नहीं हो सकेगा. सदर अस्पताल को जिला मलेरिया विभाग की ओर से 20 मच्छरदानी उपलब्ध करायी गयी है. इसी तरह हरेक पीएचसी को भी पांच-पांच मच्छरदानी दी गयी है. साथ ही प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement