28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ : रसगुल्ले के विवाद में मंडप छोड़ भागा दूल्हा, मारपीट

बिहारशरीफ : अमूनन शादी के दौरान दान- दहेज के लिए मारपीट की बात सामने आती है. लेकिन, यहां रसगुल्ले के लिए ही बरात एवं सरात पक्षों के लोग भिड़ गये. इसके बाद मंडप से दूल्हा भाग खड़ा हुआ. बिना सिंदूरदान के दुल्हन भी घर लौट गयी. बरात एवं सरात पक्षों के लोगों के बीच जम […]

बिहारशरीफ : अमूनन शादी के दौरान दान- दहेज के लिए मारपीट की बात सामने आती है. लेकिन, यहां रसगुल्ले के लिए ही बरात एवं सरात पक्षों के लोग भिड़ गये. इसके बाद मंडप से दूल्हा भाग खड़ा हुआ. बिना सिंदूरदान के दुल्हन भी घर लौट गयी. बरात एवं सरात पक्षों के लोगों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये और कई को चोट लगी.
यह घटना रविवार की देर रात घटना बिहार थाना क्षेत्र के बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर में घटी. दरअसल, समधी मिलन के बाद सभी बराती खाना खा रहे थे. थालियों में रसगुल्ले के साथ कई प्रकार के व्यंजन परोसे गये. लेकिन बरातियों ने और रसगुल्ले की मांग की. लेकिन, सरातियों का कहना था कि आदमी के हिसाब से ही रसगुल्ले मंगाये हैं.
रात अधिक होने के कारण बाजार से और रसगुल्ले मंगाना संभव नहीं है. इस पर बरात पक्ष के लोग भड़क गये और सरात पक्ष के लोगों के साथ गाली- गलौज करने लगे. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इस संबंध में सराती पक्ष ने प्राथमिकी के लिए बिहार थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
रणक्षेत्र बना शादी समारोह का स्थल :
बराती एवं सराती पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे को बीच सड़क पर दौड़ा -दौड़ाकर पीटा. दोनों एक-दूसरे के पर लाठी- डंडे, लात-घूंसे एवं ईंट -पत्थर बरसा रहे थे. ऐसे में बाबा मणिराम मंदिर का परिसर रणक्षेत्र बन गया.
बीच सड़क पर करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के लोग भिड़ते रहे. दुल्हन के दादा एवं पिता भी जख्मी हो गये. सरात पक्ष के लोग पटना सिटी के थे और बरात शेखपुरा से आयी थी.
लाव-लश्कर के साथ सदर अस्पताल पहुंचे सराती : रविवार की रात करीब 11 बजे लाव-लश्कर के साथ सराती सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल परिसर में खड़े टेंपो पर शादी समारोह के सामान लदे थे.
दर्जन भर से अधिक जख्मी व चोटिल लोग इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और इलाज कराया. इसमें से मामूली रूप से कई जख्मी रात में ही खिसक गये. घायलों में पटना सिटी के प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, राजन कुमार, ललन कुमार सिन्हा, रीना देवी व लक्ष्मण कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें