18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ : धानुक व चंद्रवंशी महादलित में हों शामिल : राजीव रंजन

बिहारशरीफ : पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि पिछड़ा व अतिपिछड़ा समाज को अधिकार देना होगा. धानुक व चंद्रवंशी समाज को महादलित में शामिल करने की जरूरत है. इन जातियों के लोग भी आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े हैं. सरकार इस जाति को महादलित में शामिल करे. साथ ही कुर्मी, कुशवाहा व यादव […]

बिहारशरीफ : पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि पिछड़ा व अतिपिछड़ा समाज को अधिकार देना होगा. धानुक व चंद्रवंशी समाज को महादलित में शामिल करने की जरूरत है. इन जातियों के लोग भी आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े हैं.
सरकार इस जाति को महादलित में शामिल करे. साथ ही कुर्मी, कुशवाहा व यादव जाति के उत्थान के लिए पिछड़ा आयोग का गठन करे. रविवार को ये बातें उन्होंने स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. समाज के लोगों के कल्याण के लिए पिछड़ा, अतिपिछड़ा महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. 24 जुलाई को एकंगरसराय में आयोजित बैठक में महासम्मेलन की तिथि तय की जायेगी.
उन्होंने कहा कि 57 फीसदी से अधिक आबादी वाले इस समाज का वोट सभी दलों को चाहिए, लेकिन इनके विकास के लिए भाजपा जैसे कुछ दलों को छोड़ दें तो किसी ने कुछ खास नहीं किया. भाजपा वस्तुस्थिति को समझती है और जानती है.
केंद्र सरकार अपने स्तर से इस समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के साथ ही अगले चार माह पूरे राज्य में व्यापक अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत घर-घर जाकर संपर्क अभियान और जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इस मौके पर महामंत्री सूरज चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष अजय चौहान, दिलीप कुमार, आजाद कुमार,प्रियरंजन, वीरेंद्र कुमार, राकेश, सुधीर राम, चुन्नु कुमार, दिलीप कुमार, राजेश्वर सिंह, प्रवीला देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें