Advertisement
बिहारशरीफ : जिप अध्यक्ष की कुर्सी रहेगी या जायेगी, फैसला कल
बिहारशरीफ : जिला पर्षद अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार (13 जुलाई) को 11 बजे दिन में जिला पर्षद के सभागार में विशेष बैठक होगी. वरीय अधिकारी की निगरानी में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होनी है. बहस के बाद अध्यक्ष अपना पक्ष रखेंगे़ अगर जरूरत हुई तो गुप्त मतदान कराया जायेगा़ बैठक […]
बिहारशरीफ : जिला पर्षद अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार (13 जुलाई) को 11 बजे दिन में जिला पर्षद के सभागार में विशेष बैठक होगी. वरीय अधिकारी की निगरानी में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होनी है.
बहस के बाद अध्यक्ष अपना पक्ष रखेंगे़ अगर जरूरत हुई तो गुप्त मतदान कराया जायेगा़ बैठक में कई अधिकारियों की ड्यूटी भी लगायी गयी है. बैठक में भाग लेने के लिए के लिए सभी सदस्यों को सूचना दे दी गयी है. देश-प्रदेश का भ्रमण कर गुरुवार की शाम तक सदस्य नालंदा लौटनेवाले हैं. दोनों गुटों संख्या जुटाने में लगे हैं.
अविश्वास प्रस्ताव को पास करने लिए 18 सदस्यों की आवश्यकता है़ कुर्सी के बचाने के लिए अध्यक्ष की ओर से भी प्रयास जारी है. चर्चा है कि दोनों गुटों का नेतृत्व सरकार के मौजूद दल के सदस्य कर रहे हैं. चंडी पश्चिमी से जिला पर्षद का चुनाव होने के बाद अब सदन में सदस्यों की संख्या 34 हो गयी. नवनिर्वाचित सदस्य को गुरुवार को शपथ दिलाये जाने की संभावना है
इन सदस्यों ने 30 जून को दिया था आवेदन
30 जून को सदस्यों ने आवेदन दिया था. जिला पर्षद सदस्य अनिरुद्ध कुमार, सीताराम प्रसाद, बालमुकुंद पासवान, कमलेश पासवान, सत्येंद्र कुमार, पार्वती देवी, पुरुषोत्तम जैन शामिल हैं.
लोगों ने जिला पर्षद अधिनियम धारा 70 की उप धारा चार के आलोक में शीघ्र विशेष बैठक आयोजित किये जाने की मांग थी. लोगों का कहना है कि इस सदन में विश्वास नहीं रह गया है. दिये गये आवेदन में सदस्यों ने कई आरोप भी लगाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement