Advertisement
गिरियक प्रखंड कार्यालय के पास प्रखंड प्रमुख पर फायरिंग
चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कर रही जांच बिहारशरीफ/ गिरियक : बदमाशों ने मंगलवार की दोपहर एक बजे गिरियक प्रखंड कार्यालय के पास बमदाशों ने प्रखंड प्रमुख पर फायरिंग कर दी. हालांकि, प्रखंड प्रमुख बाल-बाल बच गये. प्रमुख अपनी कार के अंदर बैठे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. कार […]
चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कर रही जांच
बिहारशरीफ/ गिरियक : बदमाशों ने मंगलवार की दोपहर एक बजे गिरियक प्रखंड कार्यालय के पास बमदाशों ने प्रखंड प्रमुख पर फायरिंग कर दी. हालांकि, प्रखंड प्रमुख बाल-बाल बच गये. प्रमुख अपनी कार के अंदर बैठे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. कार में बैठे होने के कारण गोली वाहन के शीशे पर जा लगी, जिससे वह जख्मी हो गये.
प्रमुख ने गिरियक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रखंड प्रमुख रामशरण का बड़े भाई के साले सदन प्रसाद के साथ लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही है. पहले भी इन दोनों के बीच मारपीट हो चुकी है. शायद पुरानी रंजिश में ही एक बार फिर सदन ने प्रमुख पर जानलेवा हमला किया होगा और फायरिंग की.
इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ गिरियक थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके बाद राजगीर डीएसपी सोमनाथ प्रसाद भी यहां पहुंचे और घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की.
इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जख्मी प्रमुख से पूछताछ की. इधर, गिरियक थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में प्रमुख ने चार लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement