29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ : 51% पड़े वोट, गिनती 10 को

बिहारशरीफ : रविवार को जिले में पंचायत उपचुनाव शांति के साथ संपन्न हुआ. इसमें 51 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. उपचुनाव में 129 बूथों पर ईवीएम से मतदान कराये गये. बेहद गर्मी होने के बाद मतदान में लोगों का उत्साह काफी था. जिले के चंडी , एकंगरसराय, हरनौत, नूरसराय, अस्थावां , गिरियक, […]

बिहारशरीफ : रविवार को जिले में पंचायत उपचुनाव शांति के साथ संपन्न हुआ. इसमें 51 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. उपचुनाव में 129 बूथों पर ईवीएम से मतदान कराये गये. बेहद गर्मी होने के बाद मतदान में लोगों का उत्साह काफी था. जिले के चंडी , एकंगरसराय, हरनौत, नूरसराय, अस्थावां , गिरियक, सिलाव, बिहारशरीफ, नगरनौसा व इस्लामपुर प्रखंडों में सात बजे सुबह से पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित था. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश से स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयुमुक्त पंचायत उपचुनाव संपन्न कराये गये.
मतदसन के बाद ईवीएम को बजगृह तक वापसी के लिये प्रखंडबार दंडाधिकारी कार्य पर लगे गये है. चंडी प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के लिये मतदान कराये गये. वही एकंगरसराय के केशोपुर पंचायत में मुखिया के लिये वोट डाले गये. साथ ही रिक्त वार्ड सदस्य के लिये भी कई प्रखंड के गांवों में वोट डाले गये. मतदान के बाद अब सबकी निगाहे मतगणना पर लग गयी है.मतों की गिनती दस जुलाई को होना है.
हरनौत प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय प्रखंड की दो पंचायत सबनहुआ एवं चौरिया में वार्ड सदस्यो के लिए उपचुनाव हुआ़ निर्वाची पदाधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि सबनहुआ पंचायत के वार्ड आठ में कुल मतदाताओ की संख्या 816 है, जिसमे टोटल मत 439 मत डाला गया है. जबकि चौरिया पंचायत के वार्ड 11 में कुल मतों की संख्या 451 है, जिसमे 209 मत डाले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें